एक्सप्लोरर
Shiv Ji: मध्यरात्रि में शिवलिंग के पास करें ये छोटा सा उपाय, महालक्ष्मी की बरसेगी कृपा, धन के भर जाएंगे भंडार
Shiv ji: शंकर जी जल्द प्रसन्न होने वाले देवता माने गए हैं. कहते हैं रात में शिवलिंग के पास एक छोटा सा उपाय करने से भोलेनाथ हर संकट से स्वंय साधक की रक्षा करते हैं. उसे सुख-धन मिलता है.
शिव जी की पूजा और उपाय
1/6

शिवपुराण में बताए उपाय के अनुसार रात के समय शिवलिंग के पास घी का दीपक जलाने भोलेनाथ अति प्रसन्न होते हैं. धन प्राप्ति के लिए ये उपाय करीब 41 दिन तक रोजाना करें. दीप प्रज्वलित करने के बाद अपनी मनोकामना की प्रार्थना करें. कहते ये उपाय धन लाभ के लिए बहुत कारगर है.
2/6

रात में दीपक जलाने को लेकर शिव से जुड़ी एक कथा भी. पौराणिक कथा के अनुसार गुणनिधि नामक व्यक्ति भोजन की खोज में शिव मंदिर पहुंच गया.
3/6

रात्रि का समय था. उसने मंदिर में विश्राम करना ठीक समझा लेकिन वहां अंधेरा बहुत था. ऐसे में उसने उजाले के लिए शिवलिंग के पास अपनी कमीज जला दी.
4/6

धार्मिक मान्यता है कि रात्रि के समय शिवलिंग के पास प्रकाश करने के फलस्वरूप से उस व्यक्ति को अगले जन्म में देवताओं के कोषाध्यक्ष कुबेर देव का पद प्राप्त हुआ.
5/6

सोमवार के दिन से इस उपाय की शुरुआत करना उत्तम होता है. दीपक लगाने के बाद शिव के पंचाक्षरी ऊँ नम: शिवाय मंत्र का तब तक जाप करें जब तक वह दीप जलता रहे. इससे घर-परिवार में खुशियों का वास होता है और कष्ट दूर होते हैं.
6/6

कहते हैं कि संध्या काल और मध्यरात्रि का समय शिव जी को प्रसन्न करने के लिए शुभ माना जाता है. इस समय में की गई पूजा शीघ्र फल प्रदान करती है.
Published at : 26 Dec 2022 04:35 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड























