एक्सप्लोरर
Shani Dev: शनि पूजा के नियम, जानें सुबह या शाम, किस समय करने से मिलता है आशीर्वाद
Shani Dev: शनि जिस पर मेहरबान हो जाएं उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं. जानते हैं शनि की पूजा करने का सही समय. सुबह या शाम के समय शनि की उपासना से क्या लाभ मिलता है.
शनि देव
1/6

शनिवार का दिन शनि देव को समर्पित है. शास्त्रों के अनुसार शनिदेव की पूजा सूर्यास्त के बाद फलीभूत मानी गई है. इस वक्त शनि का प्रभाव तेज रहता है. जो सच्चे मन से इस समय शनि की उपासना करता है वह उस भक्त पर अपनी कृपा लुटाते हैं.
2/6

शास्त्रों में बताया गया है कि शनि और सूर्य एक दूसरे के विरोधी हैं. सूर्य पूर्व दिशा में विराजित हैं तो वहीं शनिदेव पश्चिम दिशा में. जब सूर्योदय होता है तो सूरज की किरणें शनि के पीठ पर पड़ती है. यही वजह है कि सूर्योदय के समय शनि देव कोई भी पूजा स्वीकार नहीं करते हैं. सूरज ढलने के बाद शनि की पूजा उत्तम मानी जाती है.
Published at : 04 Mar 2023 01:24 PM (IST)
और देखें
























