एक्सप्लोरर
अयोध्या राम मंदिर में 25 नवंबर को ध्वजारोहण, जानिए गुजरात में बने विशेष ध्वज की खासियत?
Ram Mandir Dhwajarohan: अयोध्या स्थित राम मंदिर में 25 नवंबर 2025 को ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. जानते हैं ये धव्ज क्यों हैं इतना खास? और इसे बनाने में कारीगारों ने क्या मेहनत की है?
राम मंदिर ध्वजारोहण 25 नवंबर 2025
1/5

उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या के राम मंदिर में 25 नवंबर 2025, दिन मंगलवार को ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. ध्वजारोहण समारोह से पहले गुजरात में राम मंदिर के लिए विशेष ध्वज बनकर तैयार हो चुका है. यह हर मौसम धूप, बारिश और तेज हवा का सामना करने में सक्षम हैं.
2/5

इस ध्वज को राम मंदिर के 161 फीट ऊंचे शिखर पर लगे 42 फीट के फ्लैगपोल पर लगाया जाएगा, जो 360 डिग्री घूमने वाली बैल बेयरिंग तकनीक पर बना है ताकि तेज हवा के दौरान भी ध्वज लहराता रहे.
Published at : 22 Nov 2025 11:12 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























