एक्सप्लोरर
नैमिषारण्य कलयुग से मुक्त धरती का एकमात्र स्थान! जिसके दर्शन के बिना अधूरी है चारधाम यात्रा
Naimisharanya: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में स्थित नैमिषारण्य, जो कलयुग के प्रभाव से मुक्त है. इस स्थान पर दर्शन किए बिना चार धाम की यात्रा अधूरी मानी जाती है. जानते हैं इस तपोभूमि के बारे में.
नैमिषारण्य पवित्र स्थान
1/5

वर्तमान में कलयुग का दूसरा चरण चल रहा है, जिसका प्रभाव साफ तौर पर महसूस किया जा सकता है. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि, धरती पर एक ऐसी जगह भी हो, जो पूरी तरह से कलयुग के प्रभाव से मुक्त है. यह एक ऐसा तीर्थ स्थल भी है, जिसके दर्शन के बिना चारधाम की यात्रा अधूरी मानी जाती है.
2/5

इस पावन तीर्थ स्थल का वर्णन वेद-पुराण से लेकर तमाम धार्मिक ग्रंथों में देखने को मिलती है. नैमिषारण्य वही स्थान है, जहां महापुराणों की रचना की गई थी. महाभारत काल में पांडु पुत्र अर्जुन और युधिष्ठर भी इस स्थान पर आए थे. इसके अलावा प्राचीन काल में 88 हजार ऋषि-मुनियों ने इसी जगह पर कठिन तपस्या भी की थी, इसलिए इसे तपोभूमि के नाम से भी जाना जाता है.
Published at : 08 Dec 2025 12:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























