एक्सप्लोरर
Motivational Quotes: सफल होना चाहते हैं, तो गाठ बांध लें रवींद्रनाथ टैगोर की ये बातें
Rabindranath Tagore: रवींद्रनाथ टैगोर के मोटिवेशनल कोट्स जीवन में सफलता दिलाने का राह दिखाते हैं, तो ऐसे में अगर आप सफल होना चाहते हैं. तो गाठ बांध ले रवींद्रनाथ टैगोर की ये बातें.
रवींद्रनाथ टैगोर के अनमोल विचार
1/6

रवींद्रनाथ टैगोर एक कवि, साहित्यकार, दार्शनिक और चित्रकार थे, जिन्हें 'गुरुदेव' के नाम से भी जाना जाता था. रवींद्रनाथ टैगोर के मोटिवेशनल विचार जीवन में सफलता दिलाने का मार्ग दिखाते हैं, तो ऐसे में अगर सफल होना चाहते हैं तो गाठ बांध ले रवींद्रनाथ टैगोर की ये बातें.
2/6

टैगोर कहते हैं, "आप केवल खड़े होकर पानी को घूरते रहने से समुद्र पार नहीं कर सकते". इसका अर्थ है कि सफलता प्राप्त करने के लिए आपको सिर्फ सोचने से आगे बढ़कर काम करना होगा और डर पर काबू पाना होगा.
Published at : 17 Nov 2025 05:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























