एक्सप्लोरर
(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
Kartik Purnima 2022: कार्तिक पूर्णिमा पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, माता लक्ष्मी होंगी बहुत प्रसन्न
Kartik Purnima 2022: कार्तिक पूर्णिमा इस साल 8 नवंबर 2022 को है. कार्तिक माह में स्नान के साथ दान का भी खास महत्व. राशि अनुसार दान करने से मनचाहा फल प्राप्त होता है. आइए जानते
कार्तिक पू्णिमा 2022 दान
1/12

मेष राशि वालों को कार्तिक पूर्णिमा के दिन गुड़ का दान करना शुभ रहेगा. इस राशि के स्वामी मंगल हैं और लाल रंग की चीजों का दान करने से मंगल की शुभता प्राप्त होती है.
2/12

वृषभ राशि के जातक गर्म कपड़े कार्तिक पूर्णिमा पर जरूरतमंदों या गरीबों में बांटें. मान्यता है ऐसा करने पर मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है. धन, ऐश्वर्य में दोगुना वृद्धि होगी.
3/12

मिथुन राशि वाले कार्तिक या त्रिपुरारी पूर्णिमा पर सुबह स्नान के बाद हरे मूंग का दान करें. इससे वैवाहिक जीवन में चल रही परेशानियों का निवारण होता है. साथ ही विवाह के योग बनते हैं.
4/12

कार्तिक पूर्णिमा पर चावल का दान कर्क राशि वालों के लिए उत्तम फलदायी रहेगा. इससे मानसिक और शारीरिक कष्ट दूर होंगे. कार्य में सिद्धि प्राप्त होगी.
5/12

सिंह राशि के लोगों के लिए गेहूं का दान शुभ फल प्रदान करेगा. मान्यता है इससे व्यापार या नौकरी में आ रही बाधाएं समाप्त हो जाती है.
6/12

कन्या राशि के स्वामी के बुध है ऐसे में आपके लिए कार्तिक पूर्णिमा पर गौ सेवा करना बहुत अच्छा रहेगा. गाय को विशेषकर हरा चारा खिलाएं इससे तरक्की के रास्ते खुलेंगे.
7/12

कार्तिक पूर्णिमा पर तुला राशि वाले दूध या दही का दान करें. कहते हैं इससे विष्णु जी के साथ शुक्र की कृपा मिलेगी. कुंडली में शुक्र ग्रह मजबूत होगा.
8/12

वृश्चिक राशि के जातक गरीबों या असहाय लोगों को इस दिन चना जरूर बांटें. इससे ग्रहों की पीडा़ दूर होगी और जीवन में खुशहाली आएगी.
9/12

कार्तिक पूर्णिमा के दिन धनु राशि के लोगों को गर्म खाने की चीजें, जैसे बाजरा आदि का दान करने की सलाह दी जाती है. इससे परिवार के बीच आपसी प्रेम बना रहता है. तनाव की स्थिति पैदा नहीं होती.
10/12

मकर राशि वालों को इस दिन खासतौर पर कंबल बांटने चाहिए. किसी गरीब या बेसहारा की मदद करने पर शनि देव की शुभता प्राप्त होगी.
11/12

कुंभ राशि के जातक काली उड़द का दान करें. इससे आपके जीवन में जल्द अच्छे दिन आएंगे. रोग, संकट से लड़ने की शक्ति मिलेगी.
12/12

कार्तिक पूर्णिमा पर मीन राशि वालों को हल्दी या बेसन की मिठाई का दान करना चाहिए. कहते हैं स्वास्थ लाभ के लिए यह उपाय बहुत लाभकारी होता है.
Published at : 31 Oct 2022 05:20 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement


























