एक्सप्लोरर
Chaitra Amavasya 2023: चैत्र अमावस्या पर होता है नकारात्मक शक्तियों का साया, बचने के लिए करें ये टोटके
Bhutadi Amavasya 2023: 21 मार्च 2023 को चैत्र माह की भूतड़ी अमावस्या है. कहते हैं कि इस अमावस्या पर भूत-प्रेत का साया अधिक रहता है. प्रेत बाधा से बचने के लिए इस दिन कुछ खास उपाय फलदायी माने गए हैं.
चैत्र अमावस्या 2023
1/7

चैत्र अमावस्या तिथि 20 मार्च 2023 को रात 01:47 पर शुरू होगी और अगले दिन 21 मार्च 2023 को रात 10:53 मिनट पर इसका समापन होगा. 21 मार्च के दिन मंगलवार है. मंगलवार का दिन होने से इसे भौमवती अमावस्या भी कहा जाएगा.
2/7

चैत्र अमवास्या पर शाम के वक्त पीपल के पत्तों से पूरे घर में गोमूत्र छिड़कें और उसके बाद गुग्गल धूप जलाएं. इससे बुरी शक्तियां का प्रभाव नष्ट होगा और घर में शांति रहेगी.
Published at : 15 Mar 2023 01:18 PM (IST)
और देखें
























