एक्सप्लोरर
Whatsapp Founders: मार्क जुकरबर्ग से पहले कौन थे व्हाट्सऐप के मालिक, किस धर्म से है उनका वास्ता?
Whatsapp Founders: मार्क जुकरबर्ग से पहले व्हाट्सएप का मालिकाना हक याहू के दो पूर्व कर्मचारियों के पास था. आइए जानते हैं कि उन दोनों का किस धर्म से वास्ता है.
Whatsapp Founders: मार्क जुकरबर्ग के मेटा अंपायर का हिस्सा बनने से पहले व्हाट्सऐप एक काफी छोटा इंडिपेंडेंस स्टार्टअप था. इसे याहू के दो पूर्व कर्मचारियों ने बनाया था. 19 बिलियन डॉलर की डील ने टेक दुनिया को चौका दिया था. आइए जानते हैं मार्क जुकरबर्ग से पहले व्हाट्सऐप का मालिकाना हक किसके पास था और उनका धर्म क्या है.
1/6

व्हाट्सऐप की स्थापना और मालिकाना हक जैन कौम और ब्रायन एक्टन के पास था. दोनों याहू में सीनियर इंजीनियर थे और व्हाट्सऐप के अस्तित्व में आने से काफी पहले 2007 में उन्होंने कंपनी छोड़ दी थी. 2014 तक व्हाट्सऐप के ऑपरेशंस और विजन पर उनका पूरा कंट्रोल था.
2/6

व्हाट्सएप के मुख्य फाउंडर जैन कौम यहूदी धर्म से हैं. उनका जन्म यूक्रेन के कीव में एक यहूदी परिवार में हुआ था. कौम 16 साल की उम्र में अपनी मां और दादी के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए और गरीबी में ही पले बढ़े.
Published at : 10 Jan 2026 07:31 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
बॉलीवुड

























