एक्सप्लोरर
Adhik Maas Purnima 2023: 1 अगस्त को अधिकमास पूर्णिमा, रात में कर लें ये काम, महालक्ष्मी होंगी बेहद प्रसन्न
Adhik Maas Purnima 2023: अधिकमास पूर्णिमा 1 अगस्त 2023 को है. ये दिन देवी लक्ष्मी, चंद्रदेव और भगवान विष्णु को समर्पित है. इस दिन कुछ उपाय करने से धन की कमी दूर होती है.
अधिकमास पूर्णिमा 2023
1/5

सावन अधिममास की पूर्णिमा के दिन घर में चांदी का त्रिशूल स्थापित करना शुभ होता है. मान्यता है इससे घर में कभी बुरी शक्तियां प्रवेश नहीं करती.
2/5

अधिकमास पूर्णिमा की रात निशिता काल मुहूर्त में मां लक्ष्मी के समक्ष पूजा की थाल में कुमकुम से ऊं लिखें और ऊँ ह्रीं श्री क्रीं क्लीं श्री लक्ष्मी मम गृहे धन पूरये, धन पूरये, चिंताएं दूरये-दूरये स्वाहा: इस मंत्र का जाप करते हुए 7 बार कमल के फूल थाली में चढ़ाएं. हर मंत्र के समाप्त होने पर एक फूल चढ़ाना है. धन प्राप्ति के लिए ये उपाय शक्तिशाली माना जाता है.
Published at : 31 Jul 2023 07:38 PM (IST)
और देखें

























