एक्सप्लोरर
ये हैं भारत के 6 आइकॉनिक मंदिर, 2025 में जरूर करने चाहिए इनके दर्शन
जिंदगी की नई शुरुआत करें भारत के 6 आइकॉनिक मंदिरों के दर्शन से, जहां आस्था, वास्तुकला और पौराणिकता का अनोखा संगम देखने को मिलता है.
क्या आप भी नई शुरुआत के लिए एक ऐसे सफर पर जाना चाहते हैं जो आपको अंदर तक छू जाए? भारत में ऐसे कई मंदिर हैं जहां जाना केवल धार्मिक अनुभव नहीं, बल्कि आत्मिक और सांस्कृतिक यात्रा भी होती है. ये मंदिर न केवल श्रद्धा का प्रतीक हैं, बल्कि अद्भुत वास्तुकला, पौराणिकता और रहस्यों से भरपूर हैं.
1/6

केदारनाथ मंदिर: हिमालय की ऊंची चोटियों के बीच स्थित केदारनाथ मंदिर भगवान शिव का धाम है. चार धामों में से एक यह मंदिर भक्तों के लिए आस्था और साहस दोनों का प्रतीक है. मई से अक्टूबर तक यह मंदिर खुला रहता है और बर्फ से ढके दृश्य इसे और भी दिव्य बना देते हैं.
2/6

मीनाक्षी अम्मन मंदिर: द्रविड़ स्थापत्य कला की जीवंत मिसाल है मीनाक्षी मंदिर. रंगीन गोपुरम, जटिल नक्काशी और जीवंत त्योहार इसे भारत के सबसे सुंदर मंदिरों में शामिल करते हैं. देवी मीनाक्षी और भगवान सुंदरेश्वर का यह मंदिर प्रेम और शक्ति का प्रतीक है.
Published at : 16 Jun 2025 12:50 PM (IST)
और देखें
























