एक्सप्लोरर
बिना गिल्ट के मना करना कैसे सीखें? हेल्दी रिलेशन बाउंड्री बनाने के 6 आसान टिप्स
अपनी सीमाएं यानी बाउंड्री तय करना किसी को दूर करना नहीं होता, बल्कि ये दिखाता है कि आप खुद का और दूसरों का सम्मान करते हैं.जब आप सही तरीके से बाउंड्री तय करते हैं, तो रिश्ते और मजबूत होते हैं.
आज की बिजी लाइफ में हर किसी को खुश रखने की कोशिश करते-करते हम खुद को भूल जाते हैं. हम कई बार ना कहना चाहते हैं लेकिन हां कह देते हैं. इससे हम थक जाते हैं, चिड़चिड़े हो जाते हैं और दुखी महसूस करते हैं. लेकिन अपनी सीमाएं यानी बाउंड्री तय करना किसी को दूर करना नहीं होता, बल्कि ये दिखाता है कि आप खुद का और दूसरों का सम्मान करते हैं.जब आप सही तरीके से बाउंड्री तय करते हैं, तो रिश्ते और मजबूत होते हैं. ऐसे में चलिए आज हम आपको किसी को भी बिना गिल्ट के मना करने और हेल्दी रिलेशन बाउंड्री बनाने के 6 आसान टिप्स बताते हैं.
1/6

सबसे पहले ये समझो कि तुम कब थक जाते हो, चिड़चिड़े हो जाते हो या परेशान महसूस करते हो, ध्यान दो कि कौन-सी बातें तुम्हें अच्छा महसूस कराती हैं और कौन-सी तुम्हें थका देती हैं. इससे तुम समझ पाओगे कि तुम्हारी सीमाएं क्या हैं और क्या चीजें तुम्हारे लिए जरूरी हैं.
2/6

इसके अलावा अपनी बात साफ और सीधे तरीके से कहो, जब तुम अपनी सीमाएं जान लो, तो दूसरों को शांति से बता दो, हिंट मत दो, सीधा बोलो ताकि सामने वाला समझ सके कि तुम्हें क्या चाहिए, इससे रिश्तों में झगड़े और गलतफहमी कम होती है.
Published at : 19 Oct 2025 09:57 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट

























