एक्सप्लोरर
Karwa Chauth 2025: पिया मन भाए और पड़ोसन देखती रह जाए... इस करवाचौथ पहनें ऐसी ट्रेंडी और स्टाइलिश साड़ी
Karwa Chauth 2025: इस करवाचौथ ये फैंसी और सुंदर साड़ियां देंगी आपकी लुक को फाइनल टच और आप लगेंगी इतनी सुंदर कि पड़ोसन भी आपको देखती रह जाएंगी.
करवाचौथ हर पत्नी के लिए बेहद खास दिन होता है. इस दिन औरतें सोलह श्रृंगार कर पति के लिए तैयार होती हैं. करवाचौथ आने से एक हफ्ते पहले ही मार्केट में भीड़ हो जाती है.
1/7

करवाचौथ की तैयारियों में साज श्रृंगार का सामान लेने से लेकर मेहंदी लगवाने लिए महिलाओं की भीड़ लगी रहती है. हर महिला इस दिन सबसे सुंदर दिखना चाहती है.
2/7

ऐसे में हर साल सबसे बड़ी कन्फ्यूजन साड़ियों को लेकर रहती है कि कौन से रंग की साड़ी पहनें, किस डिजाइन की साड़ी पहनें?
Published at : 09 Oct 2025 03:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
बॉलीवुड
























