एक्सप्लोरर
Marriage Tips: अगर शादी करने का ले रहे हैं फैसला, तो इन कारणों को कभी न बनाएं आधार
हमारे समाज में, जब एक लड़का और लड़की एक निश्चित उम्र के हो जाते हैं, तो उनसे उम्मीद की जाती है कि वे शादी कर लें और घर बसा लें. लेकिन 'सेटल होने' का मतलब केवल शादी नहीं है. यहां कुछ कारण बताए गए हैं.
इन वजहों से न जीवन में न लें शादी करने का फैसला
1/6

भारतीय समाज में, जब एक लड़का और लड़की एक निश्चित उम्र के हो जाते हैं, तो उनसे सभी की उम्मी जुड़ जाती है कि वे जल्द-जल्द शादी कर लें और घर बसा लें. लेकिन 'सेटल होने' का मतलब केवल शादी नहीं है. हालांकि, यह भी सच है कि बहुत से लोग शादी करने के लिए तैयार न होते हुए भी कई गलत कारणों के चलते तैयार हो जाते हैं. आइये जानते हैं उन कारणों के बारे में, जिसके आधार पर आपको शादी का फैसला नहीं लेना चाहिए.
2/6

दोस्तों की शादी हो रही है- बहुत से लोग अपने दोस्तों को शादी करते हुए देखकर दबाव में आ जाते हैं. इससे उनमें FOMO (फियर ऑफ मिसिंग आउट) की भावना पैदा होती है और यही कारण है कि वे इसके लिए मानसिक रूप से तैयार महसूस किए बिना ही शादी को विचार को मन में लाना शुरू कर देते हैं.
Published at : 21 May 2024 08:24 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट

























