एक्सप्लोरर
इस आदमी ने 66 साल बाद काटे अपने नाखून, फोटो देखकर आप भी कहेंगे संभाले कैसे होंगे
अक्सर महिलाओं को नाखून बढ़ाने का शौक होता है, लेकिन श्रीधर चिल्लाल नाम के एक व्यक्ति को नाखून बढ़ाने का ऐसा शौक चढ़ा कि उन्होंने 66 साल तक नाखून ही नहीं काटे, क्या है इसकी वजह जानते हैं
श्रीधर चिल्लाल नें 66 साल बाद नाखून काटे
1/7

श्रीधर चिल्लाल महाराष्ट्र के पुणे से ताल्लुक रखते हैं, उन्होंने 1952 के बाद अपने बाएं हाथ के नाखून नहीं काटे, उनके अंगूठे के नाखून की लंबाई 197.8 सेंटीमीटर थी जबकि सभी नाखूनों की संयुक्त लंबाई 909.6 सेंटीमीटर थी.
2/7

रिपोर्ट के मुताबिक श्रीधर चिल्लाल के नाखूनों को अमेरिका के टाइम्स स्क्वायर में बिलीव इट और नॉट म्यूजियम में काटा गया.
Published at : 10 Feb 2023 04:22 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
तमिल सिनेमा
























