एक्सप्लोरर
Karwa Chauth 2022: पहली बार रखेंगी करवा चौथ का व्रत तो जान लें ये जरूरी बातें, व्रत रखने में होगी आसानी
करवा चौथ के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं. हर साल बड़ी संख्या में नवविवाहित महिलाएं ये व्रत करती हैं. जो पहली बार व्रत कर रही हैं उन्हें कुछ बातों का ख्याल रखना चाहिए.
करवा चौथ व्रत के नियम
1/7

जो महिलाएं पहली बार करवा चौथ का व्रत करेगी उनके लिए पहला करवाचौथ महत्वपूर्ण होता है. पहली करवाचौथ का व्रत और पूजा करने वाली स्त्रियों को इन खास परंपराओं और नियमों का ध्यान रखना चाहिए.
2/7

व्रत वाले दिन महिलाओं को पूजन और श्रृंगार की तैयारी पहले से ही कर लेनी चाहिए. इस दिन महिलाओं को व्रत में पूरे 16 श्रृंगार करके ही बैठना शुभ माना जाता है.
3/7

करवाचौथ के व्रत में आप पहली बार अपनी शादी का लाल जोड़ा पहनकर बैठें और पूजा करें. अगर लहंगा नहीं पहनना चाह रही हैं तो शादी का दुपट्टा और साड़ी पहनें. ये शुभ माना जाता है.
4/7

करवा चौथ के व्रत वाले दिन महिलाओं को बड़ों का आशीर्वाद लेना चाहिए. सुबह सरगी से अपने दिन की शुरुआत करें. सास सरगी के रूप में बहू को मिठाई,कपड़े और श्रृंगार का सामान देती हैं. इसे सुबह 4 बजे से पहले खाना होता है.
5/7

जैसे सास सरगी देती है वैसे ही लड़की के मायके से बाया आता है. इसे करवाचौथ की शाम की पूजा से पहले दिया जाता है. इसमें मिठाई, कपड़े और गिफ्ट लड़की के मायके से आते हैं.
6/7

करवा चौथ व्रत की कथा को पूरे ध्यान से सुनें. इस व्रत को पूरे विधि-विधान के साथ करना जरूरी होता है. ज्यादातर महिलाएं शाम के 4-5 बजे कथा सुनकर और पूजा करके चाय या जूस पी लेती हैं. आप भी ऐसा कर सकती हैं.
7/7

रात को जब चांद निकल आए तो चांद की आरती करके अपने पति की आरती करें. उन्हें मिठाई और व्यंजन खिलाएं. चंद्रमा को जल का अर्घ्य दें और फिर चलनी में चांद और पति को देखकर पति के हाथ से पानी पिएं.
Published at : 22 Sep 2022 03:08 PM (IST)
और देखें























