एक्सप्लोरर
Kareena Kapoor से Priyanka Chopra तक, Striped Outfits में जलवा दिखा रही हैं ये 5 हसीनाएं
प्रियंका चोपड़ा- सारा अली खान (फाइल फोटो)
1/5

Priyanka Chopra Jonas- पीसी ने एक कलरफुल धारीदार बिकनी का को-ऑर्ड सेट पहना जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा कर दिया. प्रियंका ने बिकनी टॉप को दो स्लिट्स, एक हाई वेस्ट स्कर्ट के साथ स्टाइल किया था. ये लुक प्रियंका के बेहतरीन और ग्लैमरस लुक्स में से एक माना जा सकता है.
2/5

Kareena Kapoor- करीना कपूर खान ने हमें फैशन के मामले में कभी निराश नहीं किया. उन्होंने यैलो और ब्लैक कलर के धारीदार को-ऑर्ड सेट पहना था. बेबो ने क्रॉप टॉप और पैंट की सिंपल जोड़ी को लूज मैसी हेयर और न्यूट्रल-टोन्ड मेकअप के साथ स्टाइल किया था.
Published at : 17 Jun 2021 03:54 PM (IST)
और देखें

























