एक्सप्लोरर
Kareena Kapoor house photos: करीना ने बेहद करीने से सजाया है अपना घर, तस्वीरें देखते ही हो जाएंगे दीवाने
Kareena Kapoor home interior:बॉलीबुड में अगर सबसे फेमस एक्ट्रेस का नाम लिया जाता है, तो उसमें करीना कपूर का नाम जरूर शामिल किया जाता है. चलिए उनके घर की डिजाइन को दिखाते हैं.
करीना कपूर खान अपने परिवार के साथ हाल ही में एक नए घर में शिफ्ट हुई हैं. उनके नए घर के दरवाजे का पहला लुक शेयर किया गया है, जो बाहरी से काफी आकर्षक और क्लासी दिखता है. चलिए आपको उनके घर के बारे में विस्तार से बताते हैं.
1/7

करीना ने पुराने घर की कई चीज़ें नए घर में भी साथ रखी हैं, तस्वीरें, फोटोफ्रेम्स और यादगार चीज़ें दीवारों पर टांगी हुई हैं, जिनसे पुरानी यादों का एहसास मिलता है.
2/7

पुराने घर की बालकनी में पौधों की सजावट अच्छी-खासी है, जो प्रकृति के करीब रहने का अहसास देती है. करीना के पुराने घर में बाहर का व्यू और खुली जगह का इस्तेमाल भी दिखता है.
Published at : 19 Sep 2025 07:06 PM (IST)
और देखें
























