एक्सप्लोरर
Kiss से लेकर पर्स में कैश तक... ऐसे करें नए साल की शुरुआत! सालभर घर में रहेगा प्यार
New Year 2024: बीते साल को हम विदा कर रहे हैं और नए साल का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. ऐसे में नए साल को स्टार्ट करते समय आप कुछ खास और प्यारे तरीके अपना सकते हैं.
नए साल की शुरूआत कैसे करें
1/7

साल 2023 (Year Ender 2023)विदा ले रहा है और जल्द ही हम नए साल में प्रवेश करने जा रहे हैं. नया साल उम्मीदों और सपनों से भरा आता है, लोग तरह तरह के वायदे करते हैं ताकि वो उस साल को भरपूर तरीके से जी सकें. अगर आप भी अपने पार्टनर या परिवार के नए साल के जश्न को कुछ खास तरीके से मनाने की सोच रहे हैं तो आपको पहले ही इस बारे में प्लान कर (how to celebrate new year)लेना चाहिए.
2/7

आप नए साल की शुरूआत कैसे करना चाहते हैं, इसके लिए हम आपके लिए कुछ बेहद प्यारे आइडियाज लेकर आए हैं. इनकी बदौलत आप अपने परिवार के साथ नए साल की प्यारी औऱ सकून भरी शुरूआत कर सकते हैं. चलिए हम आपको बताते हैं कि नए साल की शुरूआत में ऐसा क्या करें कि आपके परिवार और अपनों के बीच पूरे साल प्यार बना रहे.
3/7

अपने पार्टनर के पर्स में सरप्राइज के तौर पर कुछ रुपए डालिए और नए साल की शुरूआत इस तरह के सरप्राइज से करेंगे तो आपका पार्टनर पूरे साल आपके प्यार में रहेगा. आप उसके तकिए के नीचे कोई ज्वैलरी या छोटा सा गिफ्ट भी रख सकते हैं जिसे वो 12 बजने पर देखें.
4/7

अगर आप अपने पार्टनर के साथ इस साल को यादगार बनाना चाह रहे हैं तो आपको नए साल की शुरूआत अपने पार्टनर को प्यारा सा किस करके करनी चाहिए. 12 बजते ही अपने पार्टनर को प्यारा सा किस कीजिए और हैप्पी न्यू इयर कहिए. फिर देखिए आपका पूरा साल इसी तरह प्यार से भरा बीतेगा.
5/7

न्यू ईयर की रात को अगर घर पर ही रहने का प्लान है तो परिवार के साथ कुछ मीठा प्लान कीजिए. कुछ मीठा खरीदकर या बनाकर रख लीजिए और 12 बजने पर एक दूसरे का मुंह मीठा करके इस नए साल का शुरूआत कीजिए.
6/7

अगर नया साल घर से बाहर मनाना चाह रहे हैं तो आप किसी रोमांटिक जगह पर डिनर या स्टे आउट कर सकते हैं. ऐसी जगहों पर न्यू इयर पार्टीज चलती हैं. आप यहां पार्टनर के साथ जबरदस्त पार्टी में शामिल होकर एक बेहतरीन नए साल की शुरूआत कर सकते
7/7

अपने पसंदीदा लोगों को खुश करने के लिए आप गिफ्ट प्लान कर सकते हैं. 12 बजने पर अपने पसंदीदा लोगों को गिफ्ट देकर आप नए साल की खुशनुमा शुरूआत कर सकते हैं. इससे आपके बेहद प्यारे और करीबी लोग आपसे खुश होंगे और पूरे साल आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.
Published at : 14 Dec 2023 02:45 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























