एक्सप्लोरर
2025 में बदला हेयर ग्रोथ का पूरा खेल, जानिए कौन-से देसी हैक्स लोगों के सच में काम आए
2025 में लोगों ने समझा कि हेयर केयर सिर्फ लंबाई पर नहीं बल्कि स्कैल्प से शुरू होती है. हफ्ते में एक बार हल्की एक्सफोलिएशन से तेल, गंदगी और पॉल्यूशन हटने लगा.
भारत में बालों को लेकर चर्चा कभी खत्म नहीं होती. हर किसी को लंबे, घने और हेल्दी बाल चाहिए. वहीं कई बार लोग इंस्टाग्राम रील से इंस्पिरेशन लेते तो कभी घर के बड़े किसी तेल का नाम सुझा देते. लेकिन 2025 में हेयर ग्रोथ को लेकर सोच पूरी तरह बदलती नजर आई. इस साल लोगों ने जादूई नुस्खे की तरह ऐसी आदतों पर ध्यान दिया जो आसान थी और लंबे समय तक अपनाई जा सकती थी. इन आदतों का नतीजा यह हुआ कि बिना जल्दबाजी किए बेसिक्स पर फोकस करने से बालों में सच में फर्क दिखने लगा. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं 2025 में हेयर ग्रोथ का पूरा खेल कैसे बदला और कौन से देसी हैक्स लोगों के सच में काम आए.
1/8

2025 में लोगों ने समझा कि हेयर केयर सिर्फ लंबाई पर नहीं बल्कि स्कैल्प से शुरू होती है. हफ्ते में एक बार हल्की एक्सफोलिएशन से तेल, गंदगी और पॉल्यूशन हटने लगा. वहीं साफ स्कैल्प से हेयर फॉल कम हुआ और ग्रोथ अपने आप बेहतर होने लगी.
2/8

वहीं सालों से चली आ रही रातभर तेल लगाने की आदत पर 2025 सवाल उठे. खासकर उमस और ठंड में इससे खुजली और डैंड्रफ बढ़ा. 30 से 35 मिनट की फ्री वॉश, ऑयलिंग लोगों को ज्यादा शूट करने लगी, जिससे स्कैल्प शांत और बाल मजबूत बने.
Published at : 20 Dec 2025 05:32 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement

























