एक्सप्लोरर
Clothes Washing Hacks: पहली धुलाई में निकल जाता है कपड़े का रंग तो अपनाएं ये खास हैक
आज हम आपको कपड़े धोने के ऐसे हैक्स बताएंगे जिससे आपके कपड़े का रंग बार-बार धुलाई करने पर भी नहीं निकलेगा.

कपड़े धोने के हैक्स
1/5

कई बार ऐसा होता है कि महंगे से मंहगा कपड़ा पहली ही धुलाई में अपना रंग छोड़ देता है. जिसके बाद उस कपड़े की खूबसूरती एकदम खराब हो जाती है. लेकिन आपको आज हम कुछ खास हैक बताने जा रहे हैं. जिससे कपड़े का फीका नहीं पड़ेगा.
2/5

आज हम आपको कुछ ऐसे हैक्स बताने जा रहे हैं जिससे कपड़े का रंग भी नहीं जाएगा और धोने के बाद रंग में चमक भी आ जाएगी.
3/5

जब भी नए कपड़े को धोएं उसमें नमक जरूर मिल दें. इससे कपड़ा अपना रंग नहीं छोड़ेगा साथ ही जो रंग है वो भी सेट हो जाएगा और कभी भी फिका नहीं पड़ेगा.
4/5

जब भी आप किसी कपड़े को धोएं उसे आधे घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दे. फिर उसे वॉशिंग मशीन में सुखाने के बजाय हवा में सुखाएं. इससे उसका रंग एकदम नहीं निकलेगा.
5/5

जब भी कपड़े को वॉशिंग मशीन में धोएं मशीन का स्पीड स्लो कर दें. हाई स्पीड में कपड़े खराब हो जाते हैं. जिसके बाद उससे रंग निकलने लगता है. कभी भी गीले कपड़े को आयरन न करें.
Published at : 27 Jan 2024 07:05 PM (IST)
Tags :
LIfestyleऔर देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट