एक्सप्लोरर
गर्मियों में भी घर को ठंडा रखना है? तो जानें किस तरह के पर्दों का करें इस्तेमाल
गर्मियों में घर को ठंडा रखने के लिए सही पर्दे चुनें. जानिए कौन से पर्दे गर्मी से राहत दिलाते हैं और आपके कमरे को सुकून भरा बनाते हैं.
गर्मी के मौसम में घर को ठंडा रखना बहुत जरूरी होता है.एक अच्छा और सस्ता उपाय है पर्दों का इस्तेमाल. सही पर्दे न सिर्फ आपके घर को सुंदर बनाते हैं बल्कि गर्मी से भी बचाव करते हैं. आइए जानते हैं किस तरह के पर्दे आपके घर को ठंडा रख सकते हैं.
1/5

थर्मल पर्दे : थर्मल पर्दे मोटे होते हैं और ये घर के अंदर की गर्मी को बाहर निकलने से रोकते हैं. यह एयर कंडीशनर की ठंडक को भी अंदर ही रखते हैं, जिससे आपका घर दिनभर ठंडा रहता है.
2/5

लाइट कलर्ड पर्दे : हल्के रंग के पर्दे सूरज की रोशनी को अच्छी तरह से रिफ्लेक्ट करते हैं, जिससे वे गर्मी को कम करते हैं. सफेद या पीले रंग के पर्दे बहुत सही होते हैं.
Published at : 18 Apr 2024 08:48 PM (IST)
Tags :
Parenting Tipsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
दिल्ली NCR
न्यूज़
पंजाब
क्रिकेट

























