एक्सप्लोरर
किचन से आ रही ही कचरे की बदबू? तो तुरंत ही आजमाएं ये 6 आसान से हैक्स
किचन से आने वाली कचरे की बदबू सेहत के लिए हानिकारक हो सकती है. जानें 6 आसान हैक्स, जिनसे किचन हमेशा फ्रेश और बदबू-मुक्त रहेगा.
घर का सबसे अहम हिस्सा होता है किचन, क्योंकि यहीं से पूरे परिवार की सेहत और स्वाद दोनों का ख्याल रखा जाता है. लेकिन अक्सर किचन से आने वाली कचरे की बदबू माहौल को खराब कर देती है. यह न सिर्फ गंध को असहज बनाती है, बल्कि कीड़े-मकौड़े और बैक्टीरिया को भी आकर्षित करती है, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है. ऐसे आप कुछ हैक्स अपना सकते हैं, ताकि बीमारियों से बच सके.
1/6

नींबू और बेकिंग सोडा: डस्टबिन या सिंक में नींबू का रस और बेकिंग सोडा डालने से बदबू तुरंत खत्म हो जाती है. हफ्ते में 2–3 बार यह जरूर करें.
2/6

कॉफी का इस्तेमाल: कॉफी के बचे हुए पाउडर को डस्टबिन या सिंक के पास रखने से बदबू सोख ली जाती है. इसे छोटे कप में भरकर किचन के किसी कोने में रख दें.
Published at : 22 Aug 2025 06:42 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























