एक्सप्लोरर
Home Tips: इन गलतियों की वजह से 'कबाड़खाना' बन जाती है किचन, हमेशा रखें इनका ध्यान
Kitchen Tips: काम करते-करते किचन अक्सर बेहद गंदी हो जाती है. अगर उस पर लापरवाही बरत दी जाए तो किचन कबाड़खाना बन जाती है.
किचन हर घर का दिल होती है, जहां लजीज खाना बनता है और जुबां के रास्ते दिल को छू लेता है. हालांकि, काम करते-करते अक्सर किचन बेहद गंदी हो जाती है और कबाड़खाना लगने लगती है. इसमें काफी हद तक काम का बोझ जिम्मेदार होता है, लेकिन किचन में काम करने वालों की गलतियां भी कम नहीं होती हैं. आइए आपको बताते हैं कि किचन में काम करते वक्त किस तरह की गलतियां नहीं करनी चाहिए.
1/5

किचन में खाना बनाने के बाद रोजाना साफ-सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए. बर्तनों से लेकर बाकी सामान को उनकी जगह पर रखना चाहिए. इससे किचन कभी फैली-पसरी नहीं दिखेगी.
2/5

किचन में अक्सर जगह-जगह तेल-मसालों के दाग-धब्बे लग जाते हैं. ऐसे में काम खत्म करने के बाद किचन को साफ करने की आदत डालनी चाहिए. इससे किचन कभी गंदी नहीं दिखेगी.
Published at : 20 Jun 2024 09:20 PM (IST)
Tags :
Home Tipsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























