एक्सप्लोरर
Home Tips: चने और छोले के पास भी नहीं फटकेंगे कीड़े, अगर इन तरीकों से किया स्टोर
How to Store Chane: आप भी काले चने और छोले में कीड़े लगने से परेशान हैं तो ये टिप्स आजमा लीजिए, दोनों के पास कीड़े कभी नहीं फटकेंगे.
चने और छोले को लंबे समय तक सही रखने के लिए सही तरीके से स्टोर करना बहुत जरूरी है. अगर आप इन्हें सही तरीके से स्टोर करते हैं, तो कीड़े भी इनके पास नहीं फटकेंगे.
1/5

महिलाओं की सबसे बड़ी परेशानी किचन में रखे सामान को बचाना होती है. इनमें दाल-मसाले भी काफी जल्दी खराब हो जाते हैं, जिनमें काले चने और छोले तो कीड़ों की चपेट में आ जाते हैं. ये कीड़े इतने छोटे होते हैं कि काले चने और छोले के दानों में छेद कर देते हैं. कई बार चने और छोले बनाते वक्त इन कीड़ों का पता भी नहीं लग पाता है. आइए आपको ऐसे होम टिप्स देते हैं, जिनकी मदद से काले चने और छोले के पास कीड़े फटक भी नहीं पाएंगे.
2/5

अगर आप किचन में रखे दालों और अनाजों को कीड़ों से बचाना चाहती हैं तो साबुत लाल मिर्च इस्तेमाल कर सकती हैं. दरअसल, साबुत लाल मिर्च की गंध काफी तेज होती है. अगर लाल मिर्च को काले चने और छोले के कंटेनर में रख देंगी तो कीड़े कंटेनर के आसपास भी नहीं आएंगे.
Published at : 16 Jun 2024 06:17 PM (IST)
Tags :
Home Tipsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























