एक्सप्लोरर
बच्चों के कमरे सजाते समय इन बातों को जरूर रखें ध्यान, कमरा दिखेगा खास
बच्चों का कमरा उनकी अपनी छोटी दुनिया होती है. यहां कुछ ऐसे टिप्स दिए जा रहे हैं, जिनसे आप अपने बच्चे के कमरे को खास और आकर्षक बना सकते हैं.
बच्चों का कमरा उनके खेलने, पढ़ने और सोने की जगह होती है. इसलिए उनके कमरे को सजाना भी खास होता है. नीचे कुछ आसान टिप्स दिए गए हैं जिनसे आप बच्चों के कमरे को खूबसूरत और उपयोगी बना सकते हैं.
1/5

रंग चुनना: बच्चों को आमतौर पर उज्ज्वल और खुशनुमा रंग पसंद आते हैं. उनके कमरे में पीले, हरे, नीले या गुलाबी रंग का इस्तेमाल करें.
2/5

फर्नीचर का चुनाव: कमरे में ऐसा फर्नीचर रखें जो दिखने में अच्छा हो और काम में भी आये जैसे, बच्चों के बेड के नीचे दराज और पढ़ाई की मेज के साथ जगह बनी हो जहां किताबें रखी जा सकें.
3/5

सेफ: कमरे में सभी चीजें सुरक्षित होनी चाहिए. तेज कोने वाले फर्नीचर न रखें और बिजली के सॉकेट्स बच्चों की पहुंच से दूर हों.
4/5

जगह का इस्तेमाल: खिलौने, किताबें और कपड़े रखने के लिए जगह बनाएं. खुली अलमारियां और टोकरियां इस्तेमाल करें ताकि बच्चे अपनी चीजें आसानी से संभाल सकें.
5/5

रोशनी: कमरे में अच्छी रोशनी होनी चाहिए. पढ़ाई के लिए अलग से टेबल लैंप रखें और सोने के लिए हल्की रोशनी का इंतजाम करें.
Published at : 03 May 2024 09:01 PM (IST)
Tags :
Home Tipsऔर देखें























