एक्सप्लोरर
घर के पुराने बर्तनों से बनाएं खूबसूरत DIY क्राफ्ट्स, ये घर का देगा यूनिक लूक
आज हम आपको बताएगा कि कैसे आप उन पुराने बर्तनों से खूबसूरत DIY क्राफ्ट्स बना सकते हैं, जो न केवल आपके घर की शोभा बढ़ाएंगे बल्कि उसे एक यूनिक लुक भी देंगे.
अक्सर हमारे घर में कई पुराने और बेकार पड़े बर्तन होते हैं, जिन्हें हम फेंकने की सोचते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि इन्हीं बर्तनों को क्रिएटिव तरीके से इस्तेमाल करके आप अपने घर को एक नया और सुदंर लुक दे सकते हैं? यहां कुछ आसान और मजेदार आइडिया दिए जा रहे हैं जिनसे आप पुराने बर्तनों को खूबसूरत DIY क्राफ्ट्स में बदल सकते हैं.
1/5

अगर आपके पास कोई बड़ी प्लेट या बर्तन है जो अब खाने के काम में नहीं आता, तो उसे फेंके नहीं. उस पर खूबसूरत डिजाइन या चित्र बनाकर उसे अपने घर की दीवार पर लगा दें।. इससे न सिर्फ आपका घर सुंदर दिखेगा, बल्कि यह आपके लिए आर्ट बनाने का एक मौका भी बनेगा. इस तरह से आपके घर का एक कोना खास लगने लगेगा
2/5

अगर आपके घर में पुरानी प्लास्टिक की कटोरियां हैं जिन पर मसाले के दाग हैं, तो उन्हें फेंके नहीं. इन कटोरियों को साफ करें, खूबसूरती से पेंट करें और उन्हें ज्वेलरी बॉक्स के रूप में इस्तेमाल करें. यह आपके गहनों को सजाने का एक अच्छा तरीका है.
Published at : 04 May 2024 06:44 AM (IST)
Tags :
Home Tipsऔर देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड

























