एक्सप्लोरर
Long Eyelashes : घनी और लंबी पलकों के लिए अपनाएं ये घरेलू टिप्स
Long Eyelashes (Photo - Freepik)
1/7

लंबी और घनी पलकों से आपके चेहरे और आंखों की खूबसूरती बढ़ती है. लेकिन हम में से कई ऐसे लोग हैं, जिनके आंखों की पलकें ज्यादा लंबी नहीं होती है. अगर आप भी ऐसे ही लोगों में शामिल हैं, तो परेशान न हों. कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं, जिसकी मदद से आंखों की पलकों को लंबा और घना किया जा सकता है. आइए जानते हैं इन घरेलू उपायों के बारे में- (Photo - Freepik) (Photo - Freepik)
2/7

आंखों की पलकों को बढ़ाने के लिए अपनी पलकों पर बादाम तेल लगाएं. बादाम तेल में विटामिन ई होता है. जो पलकों की ग्रोथ को बढ़ाता है. (Photo - Freepik)
Published at : 10 May 2022 10:43 PM (IST)
Tags :
Long Eyelashesऔर देखें

























