एक्सप्लोरर
World Thalassemia Day 2024: किन बच्चों को होता है थैलेसीमिया, शुरुआत में ही कैसे पहचानें यह बीमारी?
World Thalassemia Day 2024: 8 मई को हर साल वर्ल्ड थैलेसीमिया डे के रूप में मनाया जाता है. आइए जानें किन बच्चों के इस बीमारी का रहता है खतरा?
वर्ल्ड थैलेसीमिया डे 2024: इस आर्टिकल में हम विस्तार से जानेंगे कि थैलेसीमिया क्या है? यह ब्लड डिसऑर्डर माता-पिता में किस तरह से बच्चों में ट्रांसफर होती है.
1/5

थैलेसीमिया बेहद खतरनाक बीमारी है. यह खून से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है जो माता-पिता से बच्चों में ट्रांसफर होती है. इसे आप ब्लड डिसऑर्डर भी कह सकते हैं.
2/5

थैलेसीमिया के लक्षण बच्चों में पैदा होते ही दिख जाते हैं. इस बीमारी का कोई ऐसा इलाज नहीं है कि आप इसे पूरी तरह खत्म कर सकते हैं. लेकिन आपको कुछ बात का खास ख्याल रखना होगा.
Published at : 08 May 2024 02:05 PM (IST)
और देखें

























