एक्सप्लोरर
दोनों हाथों में अलग क्यों आता है BP, जानें यह कब नॉर्मल और कब दे रहा खतरे की दस्तक?
हम डॉक्टर से चेक करवाते हैं या फिर खुद चेक करते हैं तो हमारे दोनों हाथों की बीपी अलग अलग आती है. कई लोग इससे घबरा जाते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों होता है.
अक्सर डॉक्टर के पास BP चेक कराने जाते हैं तो वह एक हाथ में मशीन लगाते हैं, रीडिंग लेते हैं और फिर कभी-कभी दूसरे हाथ में भी माप लेते हैं. कई बार दोनों हाथों के नंबर अलग निकलते हैं. ऐसे में मन में सवाल आता है कहीं कुछ गड़बड़ तो नहीं? आइए जानते हैं कि ये क्यों होता है और कब चिंता करने की जरूरत है?
1/7

सबसे पहले घबराने की जरूरत नहीं है. हेल्दी लोगों में भी दोनों हाथों के BP में थोड़ा फर्क आना बिल्कुल नॉर्मल है. आमतौर पर 10 mmHg (मिलीमीटर ऑफ मर्क्युरी) तक का अंतर बिल्कुल ठीक माना जाता है. यानी अगर एक हाथ में 122/78 है और दूसरे में 128/80, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है.
2/7

अगर दोनों हाथों के BP में 10–15 mmHg से ज़्यादा का फर्क बार-बार आ रहा है, खासकर ऊपर वाले नंबर (सिस्टोलिक) में, तो इसे हल्के में न लें. ऐसा होने पर डॉक्टर से चेकअप जरूरी है. लगातार ज़्यादा फर्क आना कभी-कभी ब्लड वेसल से जुड़ी बीमारियों का संकेत हो सकता है.
Published at : 17 Aug 2025 02:56 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मनोरंजन
क्रिकेट
























