एक्सप्लोरर
आपको कब पड़ेगा हार्ट अटैक, AI पहले से ही कर देगा भविष्यवाणी
आज के दौर में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) हर क्षेत्र में अपनी छाप छोड़ रहा है. चाहे टेक्नोलॉजी हो या फिर एजुकेशन फील्ड, AI हर जगह कमाल कर रहा है. यह मेडिकल फील्ड में भी क्रांति ला रहा है.
एआई की मदद से टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा एडवांस्ड हो गई है कि यह पहले ही बता सकती है कि किसी इंसान को भविष्य में दिल का दौरा (हार्ट अटैक) होने का कितना खतरा है. सुनने में थोड़ा अजीब लग सकता है, लेकिन यह सच है. हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि AI की मदद से अब हम पहले से ज्यादा सटीक और तेजी से यह अनुमान लगा सकते हैं कि किसी को हार्ट अटैक का खतरा है या नहीं.
1/6

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह बहुत सारे डेटा को एक साथ देख सकता है और उसका एनालिसिस कर सकता है. दिल्ली स्थित अपोलो हॉस्पिटल के मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. मुकेश गोयल बताते हैं कि AI किसी मरीज की मेडिकल हिस्ट्री, परिवार में पहले हुईं बीमारियों और जांच रिपोर्ट्स जैसे ब्लड टेस्ट, ECG और स्कैन को ध्यान में रखकर यह बता सकता है कि उस व्यक्ति को हार्ट अटैक होने की कितनी आशंका है. इस तकनीक की मदद से यह भी बताया जा सकता है कि मरीज की जान को कितना खतरा है.
2/6

डॉ. गोयल के मुताबिक, AI की खासियत यह है कि यह इंसान से ज्यादा तेजी और सटीकता से काम करता है. एक अनुभवी डॉक्टर को जो चीजें समझने में समय लग सकता है, AI उसे चंद सेकेंड्स में बता देता है. यह तकनीक न सिर्फ मरीज की बीमारी का जल्दी पता लगाती है, बल्कि डॉक्टरों को सही समय पर सही फैसला लेने में भी मदद करती है. अब कई बड़े हॉस्पिटल और मेडिकल इंस्टिट्यूट AI का इस्तेमाल कर रहे हैं, ताकि मरीजों को बेहतर इलाज मिल सके.
Published at : 01 Aug 2025 06:59 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट
























