एक्सप्लोरर
Best Bedtime Routine for Better Sleep: रात में चाहते हैं एकदम गहरी नींद तो कर लें ये काम, एक्सपर्ट्स भी देते हैं सलाह
Deep Sleep Benefits: इंसान को अगर हेल्दी रहना है, तो उसके लिए नींद सबसे जरूरी है. चलिए आपको बताते हैं कि अगर आपको रात में गहरी नींद चाहिए, तो कौन सा काम आपको करना पड़ेगा.
आजकल ज्यादातर लोग फिटनेस बैंड और स्मार्टवॉच से अपनी नींद का स्कोर चेक करते हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि रिपोर्ट में नींद का स्कोर अच्छा आता है, फिर भी सुबह उठते ही शरीर भारी लगता है और एनर्जी महसूस नहीं होती. एक्सपर्ट का मानना है कि इसका मतलब है कि आपको नींद का सबसे अहम हिस्सा यानी डीप स्लीप पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा.
1/9

डीप स्लीप को स्लो-वेव स्लीप भी कहा जाता है. यह नींद का सबसे गहरा और रिस्टोरेटिव स्टेप है, जब शरीर और दिमाग दोनों पूरी तरह से रिपेयर और रिस्टोर होते हैं. इस दौरान मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है, हार्मोन बैलेंस रहते हैं और इम्यून सिस्टम मजबूत होता है. यही वजह है कि गहरी नींद को सेहत और मानसिक संतुलन दोनों के लिए जरूरी माना जाता है.
2/9

एक्सपर्ट बताते हैं कि अगर गहरी नींद पूरी न हो तो शरीर में भूख बढ़ाने वाले हार्मोन ज्यादा बनने लगते हैं, जिससे बार-बार खाने की इच्छा होती है. यही नहीं, लगातार डीप स्लीप की कमी डिप्रेशन, मूड स्विंग और कमजोर इम्यूनिटी जैसी समस्याओं से भी जुड़ी है. बच्चों में यह स्टेज और भी अहम है क्योंकि इसी दौरान ग्रोथ और लर्निंग तेजी से होती है.
Published at : 29 Oct 2025 10:10 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
क्रिकेट
टेलीविजन

























