एक्सप्लोरर
20 से 50 की उम्र के बीच दांत हो सकते हैं सेंसिटिव, जानें इसके कारण और इलाज का तरीका
20-50 वर्ष की आयु के बीच दांतों की संवेदनशीलता के सामान्य कारणों का पता लगाएं, जिसमें मसूड़े का पीछे हटना, दांतों का सड़ना और पीसना शामिल है.
दांतों में अचानक दर्द होना, झुनझुनी का बढ़ जाना और कैविटी की समस्या दांतों की संवेदनशीलता की ओर इशारा करती है. दरअसल, ओरल हाइजीन का ध्यान न रखना (टिप्स टू मेंटेन ओरल हाइजीन) इस समस्या का मुख्य कारण साबित होता है.
1/5

जिस तरह शरीर को स्वस्थ रखने के लिए नियमित रूप से भोजन करना जरूरी है. उसी तरह सही समय पर दांतों की सफाई करना भी एक स्वस्थ आदत है. दांतों का ख्याल न रखने की वजह से कुछ भी गर्म या ठंडा खाते ही सनसनी महसूस होने लगती है.
2/5

. इससे दांत दर्द के साथ-साथ परेशानी भी बढ़ जाती है. आइए जानते हैं दांतों की संवेदनशीलता (ओवरसेंसिटिव टीथ) के कारण और इससे राहत पाने के उपाय भी.नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के मुताबिक, दांतों की संवेदनशीलता के मामले 10 से 30 फीसदी आबादी में पाए जाते हैं. ज्यादातर 20 से 50 साल की उम्र के लोग इस समस्या से ग्रसित होते हैं, इनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है.
Published at : 13 Oct 2024 08:45 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
मध्य प्रदेश
इंडिया
बॉलीवुड























