एक्सप्लोरर
मोटापा कंट्रोल कर सकती हैं ये दवाएं, WHO ने भी लगाई है मुहर
WHO के साइंटिस्टों ने वजन कम करने के लिए GLP-1 RAs दवाओं का समर्थन किया है. साथ ही माना है कि यह दवा बहुत आसानी से मोटापा को कंट्रोल में करती है.
वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (डब्ल्यूएचओ) के साइंटिस्टों ने मोटापे के प्रबंधन के लिए जीएलपी-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट नामक दवाओं के एक नए वर्ग को मंजूरी दी है. जो भूख और ब्लड शुगर के लेवल को नियंत्रित करने वाले हार्मोन की नकल करता है.
1/6

वजन कम करने के लिए स्वस्थ भोजन और व्यायाम सबसे ज़्यादा सुझाए जाने वाले तरीके हैं. लेकिन हममें से कई लोगों ने इन्हें बार-बार आज़माया है, लेकिन उन्हें कोई स्थायी सफलता नहीं मिली.हम जानते हैं कि हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य दोनों के लिए उन अतिरिक्त पाउंड को कम करना महत्वपूर्ण है.
2/6

दवाए मोटापे से निपटने में मदद कर सकती हैं. लेकिन वे कोई जादुई गोली नहीं हैं। कुछ लोगों को स्वस्थ भोजन और व्यायाम के साथ-साथ ये मददगार लगती हैं.यह याद रखना भी ज़रूरी है कि कोई भी दवा सभी लोगों के लिए कारगर नहीं होती। यह कई दवाओं के लिए सच है जो अन्य स्वास्थ्य स्थितियों को नियंत्रित करती हैं.
Published at : 20 Dec 2024 07:51 PM (IST)
और देखें

























