एक्सप्लोरर
Skin Signs of Internal Disease: स्किन पर ये 9 चीजें दिखें तो गलती से भी मत कर देना इग्नोर, इन साइलेंट बीमारियों का लगता है पता
Yellow Skin and Eyes Causes: कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं जिनके लक्षण हमारे चेहरे पर दिखाई देता है. चलिए आपको एक खतरनाक बीमारी के बारे में बताते हैं, जिनके लक्षण चेहरे पर दिखाई देते हैं.
हम रोज आईने में खुद को देखते हैं और कभी कोई नया दाग, रूखापन या हल्का सा निशान दिख जाता है. अक्सर ये सामान्य होता है, लेकिन कई बार त्वचा शरीर के अंदर चल रही किसी गड़बड़ी का संकेत देती है. डॉक्टर भी त्वचा को सेहत की एक खिड़की मानते हैं, जो कई बीमारियों के शुरुआती संकेत दिखा सकती है.
1/8

अगर त्वचा या आंखों के सफेद हिस्से में पीलापन नजर आए, तो इसे सिर्फ थकान समझकर नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. यह पीलिया हो सकता है, जो लिवर से जुड़ी समस्या की ओर इशारा करता है. बड़ों में यह लक्षण दिखे तो जांच कराना जरूरी माना जाता है.
2/8

गर्दन या बगल के आसपास अगर गहरे रंग के मोटे और मखमली से धब्बे दिखें, तो यह सिर्फ स्किन की समस्या नहीं होती. कई बार यह इंसुलिन रेजिस्टेंस और डायबिटीज के खतरे का संकेत देता है. बहुत ही रेयर मामलों में इसका संबंध पेट के कैंसर से भी देखा गया है.
Published at : 19 Dec 2025 02:23 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
आईपीएल 2026
























