एक्सप्लोरर
1 जनवरी से जन्म लेने लगे बीटा जेनरेशन के बच्चे, जानें ये पिछली पीढ़ियों से कितने हैं अलग?
1 जनवरी 2025 को या उसके बाद जन्म लेने वाले बच्चों को अब जनरेशन बीटा कहा जाएगा. जिसे आमतौर पर जनरल बीटा के नाम से जाना जाता है.
पीढ़ी दर पीढ़ी होने वाली एक घटना में देश के पहले ‘जनरेशन बीटा’ का जन्म साल 2025 में हुआ. पहली जनवरी 2025 को रात 12:03 बजे मिजोरम के आइजोल में बेबी फ्रेंकी नाम के बच्चे का जन्म हुआ. जाहिर है कि बेबी फ्रेंकी न केवल 2025 में भारत का पहला नवजात शिशु ही नहीं. बल्कि अपनी पीढ़ी का भी पहला बीटा बच्चा है.
1/6

दरअसल, 1 जनवरी 2025 से जन्मे बच्चों को 'जेनरेशन बीटा' कहने के पीछे का सबसे बड़ा कारण यह है कि ये आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और तकनीकी विकास के युग में पले-बढ़ेंगे. जिसे आमतौर पर जेन बीटा के नाम से जाना जाता है. साथ ही पिछली बार जब दुनिया में पीढ़ीगत बदलाव हुआ था, तो वह 2010 में हुआ था. जब जेन अल्फा बच्चे पैदा हुए थे. यह जेनरेशन एक ऐसी दुनिया में पलेगी, जहां टेक्नोलॉजी न केवल जीवन का हिस्सा होगी, बल्कि हर पहलू को गहराई से प्रभावित करेगी.
2/6

साल 1901-1927 के बीच जन्म लेने वाली पीढ़ी को ग्रेटेस्ट जेनरेशन पीढ़ी (जीआई पीढ़ी) के रूप में जाना जाता है. इसके अलावा, साल 1928-1945 के बीच जन्म लेने वाली पीढ़ी को साइलेंट जेनरेशन कहा जाता है.
Published at : 06 Jan 2025 05:55 PM (IST)
और देखें
























