एक्सप्लोरर
Health Tips: आपके भी पैरों के तलवे और एड़ी में हो रही हैं ये दिक्कतें तो न करें नजरअंदाज, जानें
अगर आपके पैरों में भी अक्सर दर्द, झुनझुनी और जलन की प्रॉब्लम होती है तो इसे नॉर्मल समझकर इग्नोर न करें. बल्कि समय रहते ही डॉक्टर को जरूर दिखाएं.
पैर के तलवे में दर्द
1/5

कई बार दौड़भाग के साथ-साथ एक ही जगह लगातार बैठकर काम करने से पैर और तलवे में दर्द की समस्या हो जाती है. हालांकि अगर रेग्युलर मसाज की जाए तो यह दर्द दूर भी हो सकता है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कितना भी मसाज कर लो यह दर्द दिन पर दिन बढ़ता जाता है. कई बार लोग इस मामूली दिक्कत समझकर छोड़ देते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं जिसे आप मामूली तलवे का दर्द समझकर इग्नोर कर रहे हैं वह प्लांटर फासिसाइटिस की बीमारी हो सकती है. इस आर्टिकल के जरिए जानें प्लांटर फासिसाइटिस क्या होता है?
2/5

दरअसल, प्लांटर फैसीसाइटिस की बीमारी में पैरों के तलवे में जलन और दर्द होने लगता है. पैरों के नीचले हिस्से यानि तलवा और एड़ियों के आसपास के टिशूज मोटे हो जाते हैं. इस दौरान जब तलवे के टिश्यूज में सूजन आ जाती है तब प्लांटर फासिसाइटिस की दिक्कत शुरू हो जाती है. ऐसी स्थिति तब होती है जब आप अपने पैरों पर काफी ज्यादा दबाव डालते हैं.
Published at : 30 Jan 2024 07:31 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























