एक्सप्लोरर
एक लीटर ठंडाई में इतनी भांग मिला सकते हैं आप, दिमाग पर नहीं होगा बुरा असर
होली पर भांग और ठंडाई का अपना ही मजा होता है लेकिन कई बार ठंडाई में भांग की ज्यादा मात्रा दिमाग पर नकारात्मक असर डालने लगता है. इसकी वजह से कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं.
ठंडाई पीने का अपना ही मजा होता है लेकिन एक सवाल यह है कि एक लीटर ठंडाई में कितनी भांग मिलानी चाहिए ताकि इसका बुरा असर दिमाग (Brain) पर न पड़े. आइए जानते हैं इसका जवाब...
1/6

रंगों का त्योहार होली (Holi) आए और ठंडाई-भांग का ज़िक्र न हो, ऐसा हो सकता है क्या. एक तरफ गुजिया और दूसरी तरफ भांग की ठंडई, होली का रंग चटक कर देता है. ठंडाई पीने से भांग का नशा धीरे-धीरे शुरू होता है और दिमाग पर हावी हो जाता है.
2/6

ठंडाई पीने का अपना ही मजा होता है लेकिन एक सवाल यह है कि एक लीटर ठंडाई में कितनी भांग मिलानी चाहिए ताकि इसका बुरा असर दिमाग (Brain) पर न पड़े. आइए जानते हैं इसका जवाब...
Published at : 11 Mar 2025 04:44 PM (IST)
और देखें

























