एक्सप्लोरर
Heart Problem: दिल मे छेद होने पर शरीर पर दिखाई देते ये खतरनाक लक्षण, ऐसे करें पता
दिल में छेद होने की बीमारी को मेडिकल भाषा में 'कॉन्जेनिटल हार्ट डिफेक्ट्स' (Congenital Heart Defects) कहते हैं.
दिल मे छेद होने के लक्षण
1/6

दिल में छेद होने की बीमारी को मेडिकल भाषा में 'कॉन्जेनिटल हार्ट डिफेक्ट्स' (Congenital Heart Defects) कहते हैं.आजकल हार्ट से जुड़ी बीमारी होना आम बात हो गई. हार्ट में छेद होना एक गंभीर समस्या है. अक्सर यह बीमारी ज्यादातर लोगों को जन्मजात होती है यानि जिन लोगों के हार्ट में छेद होता है वह जन्म से ही होता है.
2/6

दिल में छेद का मतलब बै कि हार्ट के बीच वाले दीवार में छेद होना.जिसके कारण ब्लड एक चैम्बर से दूसरे चैम्बर में खुद से लीक होने लगता है. नवजात शिशुओं में इसके लक्षण शुरुआत में एकदम पकड़ में नहीं आते हैं. इसकी पहचान करने के लिए अल्ट्रासाउंड टेस्ट किया जाता है. दिल में छेद होने पर शरीर पर दिखते हैं ऐसे लक्षण
Published at : 10 Aug 2023 06:56 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























