एक्सप्लोरर
Comfortable Periods: यहां जानें कंफर्टेबल पीरिड्स के लिए क्या है बेहतर ऑप्शन
पीरियड्स में क्या करें इस्तेमाल
1/8

अगर आपको भी अपने पीरियड को आरामदायक और स्ट्रेस फ्री बनाना है तो यहां जानें कि आपके लिए सही विकल्प क्या होगा. वैसे तो बाजार में सुविधा अनुसार बहुत सी चीजें मिलती हैं पर हमारे लिए क्या बेस्ट होगा. यह हम बताएंगे.
2/8

टैम्पोन: टैम्पोन एक अंगुली के आकार का होता है, जो मेंस्ट्रुअल हाइजीन प्रोडक्ट है. यह महिला के सर्विक्स के अंदर जाता है. सुपर.एब्जॉर्बेंट टैम्पोन आकार में छोआ होता है और पीरियड्स के दौरान सारे ब्लड को सोख लेता है, जिसके कारण ब्लड को वापस निकलने नहीं देता.
3/8

टैम्पोन एक्टिव लाइफस्टाइल वाली लड़कियों के लिए एक बेहतर ऑप्शन है. दरअसल यह ब्लड को अंदर ही सोख लेता है जिसके कारण यह बाहर नहीं निकल पाता साथ ही यह बैक्टीरिया के संक्रमण को दूर रखता है.
4/8

मैंस्ट्रूअल कप :यह टाॅक्सिक सिलिकाॅन के मटेरियल से बना होता है. यह उल्टे कांच के आकार की तरह होता है. इसमें ब्लड जमा हो जाता है. इस कप में एक बार में लगभग 30 से 40 मिलीलीटर ब्लड जमा हो सकता है.
5/8

इसमें संक्रमण होने का खतरा नहीं होता. वहीं, आपको अपने कप को पैड की तरह बार-बार बदलना नहीं पड़ता. इसे साफ कर के आप दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं.
6/8

सैनिटरी पैड: यह ब्लड को जेल में बदल देता है. आजकल पैड जरूरत के अनुसार छोटे बड़े और भी कई प्रकार के आ गए हैं. हालांकि पैड को 3 से 4 बार बदलने की जरूरत पड़ती है.
7/8

ब्लीडिंग को रोकने के लिए यह अब तक सबसे आप प्रोडक्ट है. इसका इस्तेमाल करना सबसे आसान है. हालांकि यह और प्रोडक्ट की तुलना में कम आरामदायक है.
8/8

तीनों में से आप अपने जरूरत के अनुसार इसे चुन सकते हैं. अगर किसी को पीरियड्स के दौरान ट्रेवल करना होता है तो मैंस्ट्रूअल कप या टैम्पोन सबसे बेहता ऑप्शन होगा.
Published at : 25 May 2022 01:01 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
क्रिकेट























