एक्सप्लोरर
यूरिन से पता चलेगी शरीर की असली उम्र, वैज्ञानिकों ने खोजी नई 'एजिंग क्लॉक'
वैज्ञानिकों ने यूरिन के जरिए शरीर की असली उम्र जानने की तकनीक विकसित की है. “यूरिन एजिंग क्लॉक” microRNA के जरिए बताती है कि शरीर अंदर से कितना बूढ़ा हो चुका है.
वैज्ञानिकों ने उम्र को जानने का एक नया तरीका खोजा है. उन्होंने एक नई तकनीक विकसित की है, जिससे यह आसानी से पता चल सकता है कि आपका शरीर अंदर से कितना बूढ़ा हो चुका है. इस तकनीक में खून की नहीं बल्कि यूरिन की जरूरत होगी. वैज्ञानिक आपके यूरिन सैंपल की जांच के माध्यम से यह बता सकते हैं कि आप कितने बूढ़े या कितने जवान हैं. इस तकनीक को “यूरिन एजिंग क्लॉक” के नाम से जाना जा रहा है.
1/7

इस तकनीक के माध्यम से वैज्ञानिक आपके यूरिन में मौजूद microRNA नाम के बेहद छोटे जैविक संकेतों की जांच करते हैं. ये microRNA extracellular vesicles नाम की छोटी-छोटी सुरक्षा परतों में मौजूद रहते हैं. यही संकेत हमारे शरीर में उम्र बढ़ने की प्रक्रिया से जुड़े होते हैं.
2/7

वैज्ञानिकों ने इस स्टडी को NPJ Aging नाम की एक रिसर्च जर्नल में प्रकाशित किया है. इस शोध के तहत जापान में 6,000 से ज्यादा लोगों के यूरिन सैंपल लिए गए और आधुनिक मशीनों की मदद से उनकी जांच की गई.
Published at : 19 Dec 2025 09:11 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
विश्व

























