एक्सप्लोरर
सोते समय दिखें ये 6 लक्षण तो समझ जाएं पूरी तरह खराब हो गई किडनी, तुरंत भागें डॉक्टर के पास
रात को दिखें ये 6 लक्षण तो समझ लें किडनी खराब हो चुकी है. नींद के दौरान दिखने वाले संकेतों पर ध्यान दें और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.
हम सब दिनभर की थकान के बाद जब रात को बिस्तर पर जाते हैं तो उम्मीद करते हैं चैन की नींद सो सकें. लेकिन क्या हो अगर हमारी नींद ही हमारी सबसे बड़ी बीमारी का इशारा दे रही हो? आपकी किडनी, जो चुपचाप शरीर को साफ रखने का काम करती है. अगर जवाब देने लगे, तो सबसे पहले इसके संकेत रात में दिखते हैं.
1/6

बार-बार रात में पेशाब आना: रात में बार-बार बाथरूम जाना सामान्य नहीं होता. अगर आप हर दो-तीन घंटे में उठकर पेशाब कर रहे हैं, तो ये साफ संकेत हो सकता है कि आपकी किडनी फिल्टर करने की ताकत खो रही है.
2/6

टखनों और पैरों में सूजन: नींद के बाद जब आप उठते हैं और पाते हैं कि आपके पैर सूजे हुए हैं, तो सतर्क हो जाइए. किडनी जब सही से पानी बाहर नहीं निकाल पाती, तो शरीर में फ्लूइड जमा होने लगता है, खासकर पैरों में.
Published at : 07 Jun 2025 12:55 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
इंडिया
ओटीटी
























