एक्सप्लोरर
ये 6 कारण जिससे दिखने लगती हैं पैरों की नसें, कहीं आप तो नहीं हैं इनके शिकार
पैरों की नसें उभरकर दिखना केवल बाहरी लक्षण नहीं, यह सेहत से जुड़े गंभीर संकेत हो सकते हैं.
क्या आपकी पैरों की नसें उभर कर दिखने लगी हैं? कभी-कभी ये नीली, हरी या मुड़ी-तुड़ी नसें सिर्फ दिखने में अजीब नहीं लगतीं, बल्कि इनके पीछे छुपे हो सकते हैं सेहत से जुड़े गंभीर संकेत. जानिए 6 आम कारण जिनसे नसें बाहर दिखने लगती हैं.
1/6

उम्र बढ़ना: जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है, त्वचा पतली होती जाती है और नसों के आसपास का सपोर्ट कमजोर पड़ जाता है. यही वजह है कि नसें साफ-साफ दिखाई देने लगती हैं. 50 की उम्र के बाद ये बदलाव दिखते हैं.
2/6

आनुवांशिकता: अगर आपके माता-पिता को यह समस्या रही है, तो आपके लिए भी इसका खतरा ज्यादा है.जेनेटिक्स नसों की मजबूती और ब्लड फ्लो पर बड़ा असर डालते हैं.
Published at : 14 Jun 2025 02:24 PM (IST)
और देखें























