एक्सप्लोरर
गाउट अटैक से पहले दिखते हैं यूरिक एसिड के ये 5 लक्षण, नजरअंदाज करना हो सकता है खतरनाक
यूरिक एसिड का पहला संकेत किसी एक जोड़ में अचानक तेज दर्द होना है जो अक्सर बड़े पैर के अंगूठे में शुरू होता है. यह दर्द रात में अचानक शुरू हो सकता है और चुभन जैसा महसूस हो सकता है.
यूरिक एसिड का बढ़ना शरीर में यूरिक एसिड की ज्यादा मात्रा को दर्शाता है. शरीर में यह एक्स्ट्रा यूरिक एसिड ब्लड में जमा होकर क्रिस्टल बनता है जो जोड़ो या किडनी में जमा होकर दर्द, सूजन या पथरी का कारण बनते हैं. इसे कंट्रोल न करने पर यह गाउट का रूप ले सकता है. गाउट और किडनी रोग को रोकने के लिए यूरिक एसिड की शुरुआती संकेतों को पहचानना जरूरी होता है. ऐसे में चलिए आज हम आपको बताते हैं कि गाउट अटैक से पहले यूरिक एसिड के कौन से शुरुआती लक्षण दिखते हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना खतरनाक हो सकता है.
1/5

यूरिक एसिड का पहला संकेत किसी एक जोड़ में अचानक तेज दर्द होना है जो अक्सर बड़े पैर के अंगूठे में शुरू होता है. यह दर्द रात में अचानक शुरू हो सकता है और चुभन जैसा महसूस हो सकता है. यह दर्द यूरिक एसिड क्रिस्टल के जोड़ में जमने और सूजन पैदा करने के कारण होता है. यह दर्द टखनों, घुटनों, कोहनियाें और उंगलियों में भी महसूस हो सकता है.
2/5

गाउट में जोड़ों की सूजन भी आम होती है, जिससे स्किन में बदलाव आते हैं. इसमें स्किन लाल दिख सकती है और यह सूजन के साथ हो सकती है. छूने पर यह गर्म भी महसूस हो सकता है. यह लाल सूजी हुई स्किन जोड़ों को सामान्य से बड़ा या फुला हुआ दिखा सकती है. यह यूरिक एसिड क्रिस्टल के कारण होने वाली सूजन की प्रतिक्रिया होती है. कई बार स्किन इतनी कस जाती है कि हल्का सा स्पर्श भी दर्द का अहसार कराता है.
Published at : 19 Nov 2025 07:48 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
मनोरंजन

























