एक्सप्लोरर
Most Popular Food of 2022: गूगल ट्रेंड में टॉप पर रहे ये फूड, कुछ का नाम जानकर तो हैरान रह जाएंगे आप
Popular Food of 2022: खाने-खिलाने की बात की जाए तो यह साल काफी खास रहा. साल भर गूगल पर कई डिशेज़ को सर्च किया जाता रहा. जानते हैं ऐसे फूड्स के बारे में जो गूगल सर्च में टॉप पर रहे हैं.
साल 2022 में इन खाने की चीजों को सबसे ज्यादा गूगल पर किया गया सर्च
1/6

बेंटो केक: बेंटो केक के बारे में इस साल खूब सुनने को मिला. यह कोरियन केक हैं. पिछले कुछ समय में बेंटो केक ने कोरिया से बाहकर निकलकर पूरी दुनिया में हलचल मचा दी है. ये केक सिंगल परसन के लिए काफी होता है, इसलिए इसे बेंटो कहते हैं. ये केक लंच बॉक्स भी कहलाते हैं.
2/6

मिर्ची का अचार: छोले-भटूरे के साथ खूब खाया जाने वाला हरी मिर्च का अचार रहा टॉप सर्च पर रहा . हमारे देश में वैसे तो आम का अचार सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है, लेकिन आप ये जानकर हैरान रह जाएंगे कि साल 2022 में मिर्ची के अचार ने धूम मचा दी. मिर्ची का अचार को बनाने का तरीका भी लोगों ने जाना.
Published at : 12 Dec 2022 01:28 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























