एक्सप्लोरर
Tom Yum Prawns Recipe: थाई डिश जिन्हें है दिल से पसंद, वो एक बार जरूर घर पर बनाएं 'टॉम यम झींगा'
सी फूड खाना काफी लोगों को बेहद अच्छा लगता है. ऐसे लोगों के लिए आज हम लाए हैं यह खास रेसिपी. वैसे तो यह थाई डिश है लेकिन आसानी से आप इसे घर पर बना सकते हैं.
थाई डिश टॉम यम प्रॉन
1/4

'टॉम यम प्रॉन' एक स्वादिष्ट थाई सूप रेसिपी है जिसे बहुत ही कम समय में आसानी से बनाया जा सकता है.इस रेसिपी की सबसे खास बात यह है कि झींगे को मसालों के पेस्ट में पकाया जाता है. यह एक थाई रेसिपी है. जो लोग सी-फूड खाना काफी ज्यादा पसंद करते हैं उन्हें यह रेसिपी अच्छी लगेगी. आप इस सूप रेसिपी को गेट टुगेदर और किटी पार्टी के लिए बना सकते हैं. यह ऐपेटाइज़र रेसिपी एक स्वादिष्ट पॉट लक रेसिपी के रूप में भी परोसी जा सकती है. इसमें कोई शक नहीं है कि यह रेसिपी आपके मेहमानों को काफी ज्यादा पसंद आने वाली है. यह एक नॉनवेजिटेरियन फूड है जिसे हर उम्र के लोग पसंद करेंगे. इस सूप को आप गार्लिक ब्रेड के साथ भी परोस सकते हैं.
2/4

इस ऐपेटाइज़र रेसिपी को तैयार करने के लिए पहले एक एक बर्तन में 3 कप पानी डालें और उबाल आने दें. फिर, झींगे के सिर डालें और तब तक उबालें जब तक कि पानी का रंग नारंगी न हो जाए. अब, प्रॉन हेड्स को दबाएं और स्टॉक को 2 1/2 कप तक कम होने दें. इसे छान लें और उन सिरों को फेंक दें.
Published at : 13 Mar 2023 05:49 PM (IST)
और देखें























