एक्सप्लोरर
आलू-पनीर पसंदा से लेकर मुर्गे के खून में बना पुलाव और सुअर के दिमाग तक, ये हैं इंडियन्स के अजीब खानपान की लिस्ट
भारतीय खाने पूरी दुनिया में पसंद की जाती है. वहीं भारत के कुछ हिस्सों में ऐसे लोग भी रहते हैं, जो बड़े चाव से मुर्गे के खून में पका हुआ पुलाव और सुअर के दिमाग तक को बड़े चाव से खाते हैं.
भारत में मिलने वाले अनोखा खान
1/6

दो खलीह:मेघालय में मिलने वाला एक और खाना इसी सूची में शामिल है. आपने कभी पोर्क और प्याज का सलाद खाया है, तो यह उससे काफी मिलता-जुलता है.इस डिश में सुअर के दिमाग को उबालकर उसे प्याज के साथ मिलाकर खाया जाता है.
2/6

कुत्ते का मीट:डॉग लवर तो आपको हर जगह मिल जाएंगे. तो एक कुत्ते को इंसान से ज्यादा प्यार करते हैं. लेकिन कई लोग सिर्फ इसलिए कुत्ते को प्यार करते हैं ताकि वह उनके खाने के काम आ सके. नागालैंड में कुत्तों, मकड़ियों, सूअर का मांस, गोमांस, केकड़े और यहां तक कि हाथी भी शामिल हैं. कुत्ते का मांस अलग-अलग तरीकों से तैयार किया जाता है और नागालैंड, मिजोरम और मणिपुर के आदिवासी समुदाय इसे काफी ज्यादा पसंद करते हैं.
Published at : 11 Feb 2023 02:55 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
विश्व
बॉलीवुड
























