एक्सप्लोरर
(Source: ECI | ABP NEWS)
Cucumber Pops Recipe: शाम के नाश्ते में बनाना है कम कैलोरी वाले डिश, तो सिर्फ 10 मिनट में बनाएं Cucumber Pops
सुबह हो या शाम किसी भी व्यक्ति के लिए नाश्ता बेहद अहम होता है.
खीरा पॉप्स रेसिपी
1/4

आज आपको बताएंगे कैसे आप कम समय में झटपट से कम कैलोरी वाले स्नैक्स खा सकते हैं और बना भी सकते हैं. इस आसान सी रेसिपी को आप घर पर ट्राई कर सकते हैं. जिसे कुछ ही मिनटों में घर पर बनाया जा सकता है. यह रेसिपी आपको वजन कम करने में भी काफी मदद कर सकता है. साथ ही साथ शरीर को हाइड्रेटेड रखता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस आसान सी रेसिपी को सिर्फ 10 मिनट में आसानी से बनाया जा सकता है. इसके लिए आपको छेना,मसाले, टमाटर के क्यूब्स और मसालों के इस्तेमाल से इसे बनाया जा सकता है. यह आसान सी रेसिपी कैलोरी में बेहद कम है.
2/4

खीरे को धोकर काट लें: इस डिश को बनाने के लिए सबसे पहले खीरे को धोकर मोटे टुकड़ों में काट लें और पीलर की मदद से इसके बीज निकाल दें.
3/4

एक बाउल लें और उसमें क्रम्बल किया हुआ पनीर, नमक, काली मिर्च, हरा धनिया, पेपरिका और कटा हुआ टमाटर डालकर अच्छी तरह मिलाएं.
4/4

इस मिश्रण को खीरे में भरें और 10-20 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें.
Published at : 20 May 2023 07:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
क्रिकेट
दिल्ली NCR
बॉलीवुड


























