एक्सप्लोरर
घर पर ट्राई करें चिल्ली-गार्लिक आटे का शानदार पराठा, खाने पर गार्लिक ब्रेड वाली फीलिंग्स देगी
घर पर आप आसानी से चिल्ली- गार्लिक पराठा बना सकते हैं. उसके लिए सबसे पहले आपको इन बातों का ख्याल रखना पड़ेगा.
घर पर ऐसे तैयार करें चिल्ली- गार्लिक पराठा
1/5

आपने कई तरह के पराठे खाएं होंगे. लेकिन क्या आपने लीक्विड आटे के पराठे खाए हैं क्या? आज हम आपको शानदार पराठा रेसिपी बताने जा रहे हैं. जो लिक्विड आटे या यूं कहे बैटर के यूज से तैयार की जाती है. जब आप पराठा खाएंगे तो स्वाद बिल्कुल गार्लिक ब्रेड की तरह लगेगा. क्योंकि इस रेसिपी में जितनी भी चीजें यूज कि जा रही है वह गार्लिक ब्रेड की तरह है.
2/5

इस स्वादिष्ट पराठे को बनाने के लिए आपको बस कुछ सामग्री जैसे गेहूं का आटा, मक्खन, लाल मिर्च के गुच्छे, लहसुन, हरा धनिया और नमक चाहिए. पराठे को तीखा बनाने के लिए आप इसमें बारीक कटी हरी मिर्च भी डाल सकते हैं. ब्रेकफास्ट, लंच या डिनर, यह पराठा रेसिपी दिन में कभी भी बनाई जा सकती है.
Published at : 13 Dec 2022 04:54 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
























