एक्सप्लोरर
एक बार जरूर ट्राई करें फल और दही से बनी टेस्टी आईस्क्रीम, एक बार चखने के बाद बार-बार खाने का करेगा मन
दही और फल से बनी आईस्क्रीम एक बार चखने के बाद आपको बार-बार खाने का करेगा मन. तो एक बार जरूर ट्राई करें यह आसान सी आईस्क्रीम रेसिपी.
एक बार जरूर ट्राई करें दही और फलों से बनी रेसिपी ( सोर्स: गूगल)
1/5

Parfait एक लोकप्रिय फ्रेंच मिठाई है जो न केवल उन सभी परतों के साथ सुंदर दिखती है बल्कि उतनी ही स्वादिष्ट भी है. यह एक नो-कुक मिठाई है जो 10 मिनट से भी कम समय में तैयार हो जाती है. आपको बस दही, ग्रेनोला, अखरोट, पेकान और स्ट्रॉबेरी जैसी मुट्ठी भर सामग्री चाहिए. फ्रूट एण्ड योगहर्ट पारफेट एकदम सही डिज़र्ट है जिसे क्रिसमस पार्टियों, नए साल की पार्टियों, डेट नाइट्स कई अवसरों पर परोसा जा सकता है.
2/5

आप आम, ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, वेनिला आदि जैसे स्वादयुक्त दही का उपयोग करके अपने स्वाद के अनुसार मिठाई को अनुकूलित कर सकते हैं. फल और दही पार्फेट को ऊपर से कटे हुए बादाम और काजू डालकर स्वाद और बनावट में समृद्ध बनाया जा सकता है. बच्चे हों या बड़े, यह रेसिपी सभी को बहुत पसंद आएगी.
Published at : 22 Dec 2022 08:01 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
बॉलीवुड























