एक्सप्लोरर
Coconut Truffles Recipe: रोजाना सुबह खाली पेट खाएं नारियल टफल, बाल से लेकर स्किन तक रहेगा हेल्दी
स्वादिष्ट नारियल का लड्डू खाने की है इच्छा तो आप घर पर ही ट्राई कर सकते हैं ये रेसिपी.
कोकोनट ट्रफ्लस
1/4

नारियल लड्डू आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. इसे आसानी से बनने वाली कोकोनट ट्रफल रेसिपी को ट्राई करें जिसे आप नारियल पाउडर, व्हाइट चॉकलेट, व्हिपिंग क्रीम, बटर, वनीला एक्सट्रैक्ट और कोकोनट फ्लेक्स जैसी कुछ सामग्री के साथ घर पर बना सकते हैं.
2/4

नारियल ट्रफल्स को चबाने वाला टेक्सचर देता है और व्हाइट चॉकलेट, व्हिपिंग क्रीम, बटर आपके स्वाद कलियों को मुंह में पिघला देने वाला अनुभव प्रदान करता है. चूंकि हमने यहां व्हाइट चॉकलेट का इस्तेमाल किया है, इसलिए हमने रेसिपी में अतिरिक्त चीनी का इस्तेमाल नहीं किया है, क्योंकि ट्रफल्स के लिए चॉकलेट की मिठास काफी है. बच्चे हों या बड़े, यह रेसिपी सभी को बहुत पसंद आएगी.
Published at : 04 Feb 2023 08:08 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
























